नयी दिल्ली , अक्टूबर 09 -- कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष एवं लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने हरियाणा में भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के एक अधिकारी की आत्महत्या के मामले में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) पर हमला करते हुए कहा है कि उनकी नफरती सोच ने समाज में जहर भर दिया है, जिसके कारण दलित, मुस्लिम, आदिवासी न्याय की उम्मीद खोते जा रहे हैं।
श्री गांधी ने गुरुवार को सोशल मीडिया एक्स पर एक पोस्ट में कहा कि हरियाणा कैडर के आईपीएस अधिकारी वाई पूरन कुमार की आत्महत्या उस गहराते सामाजिक ज़हर का प्रतीक है, जो जाति के नाम पर इंसानियत को कुचल रहा है।
उन्होंने कहा, "जब एक आईपीएस अधिकारी को उसकी जाति के कारण अपमान और अत्याचार सहने पड़ें-तो सोचिए, आम दलित नागरिक किन हालात में जी रहा होगा। रायबरेली में हरिओम वाल्मीकि की हत्या, उच्चतम न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश का अपमान और अब श्री पूरन की मृत्यु -ये घटनाएँ बताती हैं कि वंचित वर्ग के ख़िलाफ़ अन्याय अपनी चरम सीमा पर है।"कांग्रेस नेता ने भाजप-आरएसएस पर निशाना साधते हुए कहा कि भाजपा- आरएसएस की नफ़रत और मनुवादी सोच ने समाज में विष से भर दिया है। दलित, आदिवासी, पिछड़े और मुस्लिम आज न्याय की उम्मीद खोते जा रहे हैं। ये संघर्ष केवल पूरन का नहीं - हर उस भारतीय का है जो संविधान, समानता और न्याय में विश्वास रखता है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित