नयी दिल्ली , जनवरी 24 -- भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) अध्यक्ष नितिन नवीन रविवार को मथुरा-वृंदावन के एक दिन के प्रवास पर रहेंगे और वहां दर्शन-पूजन के साथ एक प्रतिष्ठित मंदिर के परिसर में बैठक कर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का मासिक रेडियो कार्यक्रम - प्रधानमंत्री मन की बात को सुनेंगे।
पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉ संजय मयूख ने शनिवार को एक विज्ञप्ति में कहा कि भाजपा अध्यक्ष श्री नवीन कल बांके बिहारी मंदिर में पूजा-अर्चना करेंगे । वह इससे पहले पूर्वाह्न 11:00 बजे अक्षय पात्र चंद्रोदय मंदिर, वृंदावन में "मन की बात" के 130वें संस्करण को सुनेंगे। उनके साथ वहां भाजपा कार्यकर्ता एवं स्थानीय लोग भी यह प्रसारण सुनेंगे।
भाजपा अध्यक्ष "मन की बात" कार्यक्रम के पश्चात 11:40 बजे बांके बिहारी मंदिर में ठाकुर जी का दर्शन और पूजा-अर्चना करेंगे। वह दोपहर 12:15 बजे भाजपा विधायक राजेश चौधरी के आवास जाकर उनकी माताजी के निधन पर संवेदना व्यक्त करेंगे।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित