चंडीगढ़ , दिसंबर 06 -- पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष अमरिंदर सिंह राजा वडिंग ने शनिवार को आरोप लगाया कि भारतीय जनता पार्टी पूरे देश में डॉ बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर की महान और शानदार विरासत को खतरा पहुंचा रही है, वहीं आम आदमी पार्टी पंजाब में इसे कमज़ोर कर रही है।

यहां भारतीय संविधान के निर्माता को उनके 69वें महापरिनिर्वाण दिवस (पुण्यतिथि) पर श्रद्धांजलि देते हुए वडिंग ने कहा कि सिर्फ़ कांग्रेस ही उनकी शिक्षाओं और विरासत के प्रति समर्पित है। उन्होंने यहां अंबेडकर भवन में भारत रत्न डॉ अंबेडकर की मूर्ति पर पुष्पांजलि अर्पित की। उन्होंने कहा कि कांग्रेस और लोक सभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी समेत उसके नेतृत्व के कड़े विरोध की वजह से ही संविधान बदलने से बच पाया। उन्होंने कहा, " चाहे सत्ता में हो या बाहर, कांग्रेस ने हमेशा बाबा साहेब की शिक्षाओं और विरासत को न सिर्फ संजोया और अपनाया है, बल्कि उनकी शिक्षाओं के खिलाफ ताकतों से भी इसकी रक्षा की है।" उन्होंने कहा कि कांग्रेस हमेशा बाबा साहेब की शिक्षाओं को मानेगी और उनका प्रचार करेगी।

राजा वडिंग ने पंजाब में सत्ताधारी आप पार्टी पर भी बाबा साहेब के आदर्शों और शिक्षाओं के लिए 'सिर्फ़ दिखावा' करने के लिए निशाना साधा। उन्होंने कहा कि आप अपने ऑफिस में बाबा साहेब की तस्वीरें लगाकर यह दिखाने की कोशिश कर रही है कि वह महान नेता का कितना सम्मान करती है, जबकि असल में वह उनकी शिक्षाओं और उपदेशों के बिल्कुल उलट काम कर रही है। उन्होंने कहा कि जैसे भाजपा केंद्र में संविधान का गलत इस्तेमाल कर रही है, वैसे ही आप पंजाब में भी वही कर रही है। उन्होंने बताया कि आप सरकार चल रहे ज़िला परिषद और ब्लॉक समिति चुनावों में सरकारी मशीनरी और पुलिस का कैसे गलत इस्तेमाल कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित