मधुबनी , जनवरी 06 -- बिहार प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजेश राम ने केंद्र सरकार पर हमला बोलते हुए मंगलवार को कहा कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) महात्मा गांधी के विचारों और आदर्शों को समाप्त करने की साजिश रच रही है।

श्री राम ने बिहार के मधुबनी स्थित कांग्रेस पार्टी जिला कार्यालय में आज आयोजित संवाददाता सम्मेलन में केन्द्र की बीजेपी सरकार पर तीखा हमला बोला और कहा कि भाजपा गांधी के विचारों और आदर्शों को समाप्त करने की साजिश रच रही है। उन्होंने कहा कि गांधीजी ने जिस समता मूलक समाज की कल्पना की थी, मौजूदा सरकार की नीतियां उसके बिल्कुल विपरीत दिशा में काम कर रही हैं।

कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि कांग्रेस ने देश के गरीबों और मजदूरों के हित में रोजगार की गारंटी देने वाली मनरेगा जैसी महत्वपूर्ण योजना लागू की थी, जिसे भाजपा खत्म कर रही है। उन्होंने कहा कि गरीबों की आजीविका से जुड़ी इस योजना के बजट में कटौती कर सरकार सीधे तौर पर मजदूर विरोधी रवैया अपना रही है। कांग्रेस पार्टी इसे किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं करेगी और सड़क से लेकर सदन तक संघर्ष जारी रखेगी।

श्री राम ने यह भी बताया कि कांग्रेस पूरे देश में अपने संगठन को मजबूत करने की मुहिम चला रही है। उन्होंने कहा कि पार्टी नेतृत्व के निर्देश पर गांव-गांव और बूथ स्तर तक कार्यकर्ताओं को सक्रिय किया जा रहा है।

इस अवसर पर उपस्थित वरिष्ठ कांग्रेस नेता एवं पूर्व केन्द्रीय मंत्री डॉ. शकील अहमद ने कहा कि बिहार में कांग्रेस नई ऊर्जा के साथ संगठन विस्तार में जुटी है। उन्होंने केन्द्र सरकार की नीतियों को जनविरोधी बताते हुए कहा कि महंगाई, बेरोजगारी और आर्थिक असमानता लगातार बढ़ रही है, जिस पर सरकार का कोई ध्यान नहीं है।

कार्यक्रम के अंत में कांग्रेस के जिला पार्टी कार्यालय से मधुबनी स्टेशन तक एक प्रतिरोध मार्च भी निकाला गया। इस मार्च में बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने हिस्सा लिया और मनरेगा को कमजोर करने, बढ़ती महंगाई तथा बेरोजगारी के विरोध में नारे लगाये।

इस अवसर पर जिला कांग्रेस कमेटी के कई पदाधिकारी और स्थानीय नेता भी मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित