चंद्रपुर , दिसंबर 22 -- महाराष्ट्र भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता सुधीर मुनगंटीवार ने सोमवार को अपनी ही पार्टी के एक विधायक द्वारा लिखे गए उस पत्र पर नाराजगी व्यक्त की जिसमें विधायक ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के प्रमुख मोहन भगवत द्वारा महाराष्ट्र के चंद्रपुर में कैंसर अस्पताल के उद्घाटन को रोकने की मांग की गई थी।

श्री मुंगंटीवार चंद्रपुर के विधायक किशोर जोरगेवार द्वारा जिला कलेक्टर को भेजे गए पत्र का पर प्रतिक्रिया दे रहे थे, जिसमें उन्होंने अस्पताल का उद्घाटन करने के फैसले पर सवाल उठाया था, जबकि उनके अनुसार, आवश्यक सेवाओं, पानी आपूर्ति एवं मानव संसाधन की उपलब्धता जैसे प्रमुख मुद्दों का अभी तक समाधान नहीं किया गया था।

मीडिया को संबोधित करते हुए,श्री मुंगंटीवार ने स्पष्ट किया कि उन्होंने पंडित दीनदयाल उपाध्याय कैंसर अस्पताल के उद्घाटन के लिए राज्य चुनाव आयोग से पूर्व अनुमति प्राप्त की थी, जिसका उद्घाटन उसी दिन श्री भागवत की अध्यक्षता में किया गया था।

श्री मुंगंटीवार ने कहा, "मैंने चंद्रपुर में पंडित दीनदयाल उपाध्याय कैंसर अस्पताल की स्थापना के लिए हरसंभव प्रयास किया ताकि जरूरतमंद लोगों को उचित उपचार मिल सके। स्वर्गीय रतन टाटा की यह इच्छा थी कि अस्पताल का उद्घाटन आरएसएस प्रमुख मोहन भगवत द्वारा किया जाए।"टाटा ट्रस्ट और महाराष्ट्र सरकार के सहयोग से 280 करोड़ रुपये की लागत से 140 बिस्तर वाले कैंसर अस्पताल का निर्माण किया गया है।

विधायक किशोर जोरगेवार का नाम लिए बिना श्री मुंगंटीवार ने कहा कि एक स्थानीय विधायक, जिन्हें मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने भाजपा में शामिल किया था, ने अधिकारियों को पत्र लिखकर कार्यक्रम को रद्द करने की मांग की थी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित