जयपुर , नवंबर 14 -- राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के सरसंघचालक डाॅ मोहन राव भागवत शुक्रवार सुबह जयपुर के धानक्या गांव स्थिति पंडित दीनदयाल उपाध्याय राष्ट्रीय स्मारक पर उनकी प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की।

श्री भागवत ने पंडित दीनदयाल उपाध्याय के जीवन से जुड़ी प्रदर्शनी और स्मारक का अवलोकन किया। इस दौरान राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, पंडित दीनदयाल उपाध्याय स्मृति समारोह समिति के अध्यक्ष प्रो. मोहनलाल छीपा, आरएसएस के राजस्थान क्षेत्र संघचालक डॉक्टर रमेश अग्रवाल और अन्य गणमान्य लोग मौजूद थे।

इस दौरान श्री भागवत ने समिति के सदस्यों से अनौपचारिक चर्चा भी की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित