भागलपुर, जनवरी 01 -- बिहार में भागलपुर जिले के सुल्तानगंज थाना क्षेत्र में पुलिस ने गुरुवार को छापेमारी कर हथियार और नशे की सामग्री के साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया है।भागलपुर के पुलिस अधीक्षक (नगर) शुभम मिश्रा ने आज यहां बताया कि इस क्षेत्र के एक ठिकाने पर हथियार के साथ कुछ संदिग्ध व्यक्ति के होने की सूचना के आधार पर गठित विशेष टीम ने स्थानीय पुलिस के साथ मिलकर आज संध्या आदर्शनगर गांव में छापेमारी कर रानू कुमार उर्फ रानू मंडल को दबोच लिया ।उन्होंने बताया कि पकड़े गए व्यक्ति के पास से एक पिस्तौल, दो बम, सोलह कारतूस सहित एक हजार से अधिक नशे के टैबलेट, 155 पीस प्रतिबंधित कफ सिरप और दो लाख, 71हजार 700 रुपया जब्त किया गया है। इसके अलावा उसके निशानदेही पर पुलिस ने इस गोरखधंधे में शामिल अन्य एक व्यक्ति सुमन कुमार को भी गिरफ्तार किया गया है।
श्री मिश्रा ने बताया कि पकड़ा गया दोनों व्यक्ति आसपास के क्षेत्रों में बड़े पैमाने पर नशे के टैबलेट और प्रतिबंधित कफ सिरप बेचने का अवैध धंधा कर रहा था। इस धंधे में कई बेरोजगार युवाओं को शामिल किए हुए है ।पुलिस ने इस धंधे में शामिल अन्य लोगों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरु कर दी है।
पुलिस अधीक्षक (नगर) ने बताया कि इस सिलसिले में दोनों व्यक्तियों के खिलाफ आर्म्स एक्ट और मादक द्रव्य की अवैध ब्रिकी से संबंधित मामला दर्ज करने के बाद दोनों को जेल भेजने की कार्रवाई शुरू कर दी है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित