भागलपुर , नवंबर 22 -- बिहार में पूर्व रेलवे के मालदा मंडल की ओर से साहिबगंज- भागलपुर और जमालपुर- भागलपुर रेलखंड पर चलाए गये विशेष टिकट चेकिंग अभियान के दौरान पिछले दो दिनों में कुल 840 बेटिकट यात्रियों को पकड़ा गया है और इस अभियान के तहत इन यात्रियों से कुल 5,75,225 का जुर्माना वसूला गया है।

पूर्व रेलवे के प्रधान मुख्य वाणिज्य प्रबंधक डॉ उदय शंकर झा ने जानकारी देते हुये बताया है कि यह विशेष अभियान भागलपुर, साहिबगंज, पीरपैंती, कहलगांव, सुल्तानगंज, अभयपुर और जमालपुर जैसे प्रमुख स्टेशनों पर चलाया गया। दो दिनों तक चली इस मुहिम में अप और डाउन दोनों दिशाओं में चलने वाली सभी एक्सप्रेस और पैसेंजर ट्रेनों में व्यापक टिकट जांच की गई।

अभियान का नेतृत्व मालदा के एसीएम (वाणिज्य) तापस कुमार विश्वास ने किया। इस दौरान क्षेत्रीय रेल अधिकारी, स्टेशन निदेशक, वाणिज्य पर्यवेक्षक और टिकट निरीक्षकों की टीमों ने संयुक्त रूप से कार्रवाई की। पूरे अभियान में रेलवे सुरक्षा बल ने महत्वपूर्ण सहयोग दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित