भागलपुर , अक्टूबर 21 -- बिहार के भागलपुर जिले के हबीबपुर थाना क्षेत्र में बीती रात एक धार्मिक पोस्टर को उखाड़कर जलाये जाने को लेकर मंगलवार को एक विशेष समुदाय के लोगों ने सड़क जाम कर दिया और हंगामा किया।

पुलिस सूत्रों के अनुसार, यह घटना करोड़ी बाजार में हुई, जहां एक दुकान के छज्जे पर लगे धार्मिक पोस्टर को कुछ असामाजिक तत्वों ने सोमवार देर रात करीब एक बजे उखाड़कर जला दिया। इसके बाद आक्रोशित लोगों ने मंगलवार को सड़क पर उतरकर हंगामा किया।

सूचना मिलते ही वरीय पुलिस अधिकारियों की टीम ने मौके पर पहुंचकर लोगों को शांत कराया। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर इस घटना में शामिल चार लोगों की पहचान की और उनमें से तीन को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। पुलिस ने बताया कि इन लोगों के खिलाफ आगे की कानूनी कार्रवाई की जायेगी।

वरीय पुलिस अधीक्षक हृदय कांत ने बताया कि अब करोड़ी बाजार की स्थिति सामान्य है और वहां पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। दंडाधिकारी की देखरेख में पुलिस के कई वरिष्ठ अधिकारी इलाके में कैंप कर रहे हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित