भागलपुर , दिसंबर 26 -- बिहार के भागलपुर जिले के जगदीशपुर थाना क्षेत्र में गुरुवार देर रात हुये सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई, जबकि दो अन्य युवक गंभीर रूप से घायल हो गये।

यह दुर्घटना डंडा बाजार के पास उस समय हुई, जब तेज रफ्तार मोटरसाइकिल अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पेड़ से जा टकराई।

पुलिस सूत्रों के अनुसार, हादसे में बाइक सवार 25 वर्षीय लुटन यादव की मौके पर ही मौत हो गई। वह बांका जिले के रजौन थाना क्षेत्र अंतर्गत सकराहा गांव का रहने वाला था। मृतक अपने दो साथियों के साथ मोटरसाइकिल से डंडा बाजार स्थित एक रिश्तेदार के घर जा रहा था।

हादसे के बाद स्थानीय ग्रामीणों की मदद से दोनों घायलों को तत्काल जगदीशपुर सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस ने मामले में प्राथमिकी दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिये भागलपुर के जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज दिया है। पुलिस घटना की जांच में जुटी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित