भागलपुर , अक्टूबर 27 -- बिहार के भागलपुर जिले में सोमवार की सुबह इस्माईलपुर थाना क्षेत्र के नवटोलिया गांव में गंगा नदी में नहाने के दौरान चार बच्चों की डूबकर मौत हो गई।
यह हादसा तब हुआ जब बच्चे छठ महापर्व के लिये घाट की सफाई करने के बाद स्नान कर रहे थे।
इस संबंध में जिलाधिकारी डॉ नवल किशोर चौधरी ने बताया कि स्नान के दौरान एक बच्चा अचानक गहरे पानी में चला गया। उसे बचाने के प्रयास में बाकी तीन बच्चे भी गहराई में उतर गये और चारों की मौके पर ही मौत हो गई।
घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस, गोताखोरों और ग्रामीणों ने संयुक्त रूप से बचाव अभियान चलाया और बच्चों को बाहर निकालकर इस्माईलपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने जांच के बाद चारों को मृत घोषित कर दिया।
जिलाधिकारी श्री चौधरी ने बताया कि चारों शवों को पोस्टमार्टम के लिये नवगछिया अनुमंडलीय अस्पताल भेजा गया है। साथ ही प्रशासन ने मृतकों के परिजनों को आपदा प्रबंधन विभाग के तहत चार- चार लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की है।
स्थानीय प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वे छठ पर्व के दौरान स्नान करते समय सतर्कता और सुरक्षा के सभी उपाय अपनायें, ताकि ऐसे दुखद हादसों से बचा जा सके।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित