भागलपुर , जनवरी 05 -- बिहार के उपमुख्यमंत्री तथा राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग मंत्री विजय सिन्हा ने सोमवार को कहा कि उनकी उपस्थिति में भागलपुर टाउन हॉल में आयोजित भूमि सुधार जनकल्याण संवाद के दौरान 2600 से अधिक आवेदन आए हैं और इन सभी पर विधिसम्मत कार्रवाई की जाएगी।

श्री सिन्हा ने कहा कि आमलोगों से मिले सभी आवेदनों को जिलास्तर पर स्कैनिंग कर कंप्यूटर पर अपलोड करके सभी आवेदकों के मोबाइल पर क्रमवार इसकी सूचना दी जाएगी।

उपमुख्यमंत्री ने कहा कि इस संवाद के दौरान अंचलवार अधिकारियों के समक्ष रैयतों की परेशानी सुनी गई है और सभी प्राप्त आवेदनों पर गंभीरता से कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि रजिस्ट्रेशन के दौरान दिए गए मोबाइल नंबर पर कार्रवाई की सूचना भेजी जाएगी। उन्होंने कहा कि यहां मिले सभी मामलों की 14 जनवरी के बाद फिर से समीक्षा की जाएगी। उन्होंने शिकायत लेकर आनेवाले लोगों को धैर्य रखने को कहा और स्पस्ट किया कि डबल इंजन की सरकार का लक्ष्य लोगों की परेशानियों को दूर करना है। इसीलिए कड़ाके की ठंड के बावजूद राजस्व विभाग की टीम प्रधान सचिव सीके अनिल और सचिव गोपाल मीणा के नेतृत्व में जिले-जिले में घूम रही है। उन्होंने कहा कि सरकार का लक्ष्य सभी परेशान लोगों की समस्या का समाधान करना है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित