भागलपुर, दिसंबर 09 -- बिहार के भागलपुर जिले में अपराधियों ने हिन्दुस्तानी आवाम मोर्चा (हम) के महादलित प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष लक्ष्मीकांत मांझी की हत्या कर दी।

पुलिस सूत्रों ने मंगलवार को यहां बताया कि स्थानीय लोगों से मिली सूचना के आधार पर लक्ष्मीकांत मांझी (60) का शव मंगलवार को बरारी थाना क्षेत्र के मुसहरी घाट के निकट से बरामद किया गया है। संभवतः अपराधियों ने अन्यत्र उसकी हत्या कर शव को यहां लाकर फेंक दिया है। श्री मांझी जिले के शाहकुंड क्षेत्र के सादपुर गांव के रहने वाले थे और लंबे समय से हम पार्टी के महादलित प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष थे।

सूत्रों ने बताया कि लक्ष्मीकांत मांझी सोमवार को भागलपुर के जवाहरलाल नेहरु मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती अपनी बहन राजकुमारी देवी से मिलने के लिए आये थे। मृतक के परिजनों के बयान पर पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर मामले की छानबीन शुरू कर दी है।

इस बीच हिन्दुस्तानी आवाम मोर्चा सहित विभिन्न दलों के नेताओं ने इस हत्याकांड में शामिल सभी आरोपियों की अविलंब गिरफ्तारी और कड़ी कार्रवाई की मांग पुलिस प्रशासन से की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित