भागलपुर, सितंबर 27 -- पूर्व रेलवे के मालदा मंडल के भागलपुर- साहेबगंज और जमालपुर - भागलपुर रेलखंड पर बिना टिकट यात्रा के रोकथाम एवं राजस्व संरक्षण हेतु आज चलाए गए विशेष टिकट चेकिंग अभियान में कुल 178 बेटिकट यात्रियों को पकड़ा गया है।

मालदा मंडल के वरिष्ठ वाणिज्य प्रबंधक सुश्री अंजन ने शनिवार को यहां बताया कि इस मंडल के विभिन्न रेलखंडों पर आज सुबह से सहायक वाणिज्य प्रबंधक तापस विश्वास के नेतृत्व में टिकट निरीक्षकों ने कई एक्सप्रेस और पैसेंजर ट्रेनों में टिकट चेकिंग अभियान चलाकर कुल 178 बेटिकट यात्रियों को पकड़ा और उससे जुर्माना के रुप में 80 हजार 475 रुपए की राशि वसूल की गई है।

वाणिज्य प्रबंधक ने बताया कि इस अभियान में साहेबगंज, भागलपुर एवं जमालपुर के वाणिज्य निरीक्षकों,जांच कर्मियों और रेलवे सुरक्षा बल के जवानों की सहभागिता रही है। इसके साथ ही यात्रियों को यूटीएस ऑन मोबाइल एप एवं रेलवन एप के माध्यम से डिजिटल टिकट खरीदने की सुविधा के बारे में जानकारी दी गई है।

सुश्री अंजन ने बताया कि इस रेलखंडों पर सघन टिकट चेकिंग अभियान चलाए जाने से विभिन्न स्टेशनों पर टिकट बिक्री में काफी वृद्धि हुई है और इस सिलसिले में सभी यात्रियों से मान्य एवं उचित टिकट लेकर यात्रा करने की अपील की गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित