भागलपुर , अक्टूबर 08 -- बिहार में भ्रष्टाचार के खिलाफ अभियान के तहत आर्थिक अपराध इकाई (ईओयू), पटना की टीम ने बुधवार को आय से अधिक संपत्ति मामले में भवन निर्माण विभाग (विद्युत) के प्रभारी कार्यपालक अभियंता प्रणव कुमार के आवास पर छापेमारी की।
आधिकारिक सूत्रों के अनुसार, अभियंता प्रणव कुमार मूल रूप से दरभंगा जिले में पदस्थापित हैं, लेकिन वर्तमान में भागलपुर में भी उन्हें अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। उनके खिलाफ आय से अधिक संपत्ति रखने की शिकायत मिलने के बाद ईओयू मुख्यालय ने प्रारंभिक जांच के बाद उनके विरुद्ध वारंट जारी किया था।
पटना से आई 12 सदस्यीय टीम ने आज सुबह जीरोमाइल थाना क्षेत्र स्थित अभियंता के सरकारी आवास पर छापेमारी की। इस दौरान पूरे परिसर की सघन तलाशी ली जा रही है। छापेमारी के समय प्रणव कुमार स्वयं मौजूद नहीं थे, लेकिन उनके परिजन घर पर उपस्थित थे, जिनसे पूछताछ की जा रही है।
सूत्रों के अनुसार, टीम ने छापे के दौरान कई बैंक खातों, संपत्ति से जुड़े कागजात और अन्य वित्तीय दस्तावेजों को जब्त किया है। जब्त सामग्री की गहन जांच शुरू कर दी गई है। ईओयू अधिकारी यह पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं कि क्या ये संपत्तियां उनकी घोषित आय से मेल खाती हैं या नहीं।
छापेमारी के दौरान जिला पुलिस बल की तैनाती भी की गई थी, ताकि किसी प्रकार की अव्यवस्था या बाधा उत्पन्न न हो। फिलहाल टीम की ओर से छानबीन का कार्य जारी है और जल्द ही जब्त दस्तावेजों की विस्तृत जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
बिहार सरकार और आर्थिक अपराध इकाई लगातार सरकारी अधिकारियों और कर्मचारियों के खिलाफ भ्रष्टाचार और आय से अधिक संपत्ति के मामलों में सख्ती बरत रही है। इस छापेमारी को भी उसी कड़ी का हिस्सा माना जा रहा है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित