भागलपुर , अक्टूबर 28 -- भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप कुमार जायसवाल ने मंगलवार को प्रतिपक्ष के नेता तेजस्वी प्रसाद यादव पर तीखा हमला बोलते हुये कहा कि उनका रोजगार देने का वादा 'सिर्फ़ जुमलेबाज़ी' है।
उन्होंने कहा कि आने वाले दस दिनों में तेजस्वी प्रसाद यादव और राहुल गांधी जनता से कई तरह के वादे करेंगे, लेकिन बिहार की जनता को इनसे सावधान रहना चाहिये।
पत्रकारों से बातचीत में प्रदेश अध्यक्ष श्री जायसवाल ने कहा कि, 'चुनाव के समय तेजस्वी और राहुल गांधी सिर्फ भाषणों से सपने बेच रहे हैं। दोनों प्रदेश की जनता को बहकाने के लिये वादों की लड़ी लगायेंगे, लेकिन जनता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की गारंटी पर भरोसा करती है।'उन्होंने दावा किया कि राष्ट्रीय जनता दल (राजद) और कांग्रेस के बीच सीटों को लेकर चल रहे विवाद से जनता पहले ही सब कुछ समझ चुकी है। दोनों दलों के पास कोई ठोस मुद्दा नहीं है, इसलिये केवल जुमलेबाजी के सहारे चुनावी माहौल को गरमाने की कोशिश की जा रही है, लेकिन जनता ने मन बना लिया है कि इस बार पूर्ण बहुमत सेर राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) की सरकार बनेगी।
श्री जायसवाल ने कहा कि भाजपा और राजग गठबंधन का नारा शुरू से स्पष्ट है, 2025 से 2030 फिर से नीतीश। उन्होंने कहा कि यह नारा राजग की 243 सीटों पर हुई बैठकों में पहले ही बुलंद किया जा चुका है। ऐसे में अब यह सवाल कहीं से उठता ही नहीं है कि राजग का मुख्यमंत्री का चेहरा कौन होगा। मैं प्रदेश अध्यक्ष के नाते साफ़ कहता हूं कि मुख्यमंत्री का चेहरा नीतीश कुमार ही हैं।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाल ही में समस्तीपुर दौरे का जिक्र करते हुये उन्होंने कहा कि, 'मोदी जी भारत रत्न कर्पूरी ठाकुर के गांव गये, उनके परिवार से मिले और उन्हें सम्मान दिया। इसके विपरीत राहुल गांधी और तेजस्वी प्रसाद यादव 'जननायक' की उपाधि चुराने का प्रयास कर रहे हैं। वे नायक नहीं, खलनायक कहलायेंगे।'श्री जायसवाल ने दावा किया कि नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार में कानून का राज कायम है और राज्य तेजी से विकास की राह पर है। आज हर तबके के लोग यहां खुशहाल हैं, लेकिन विपक्ष बिहार को फिर से बरबादी की ओर ले जाने की कोशिश कर रहा है, लेकिन जनता ऐसा होने नहीं देगी।
संवाददाता सम्मेलन में भागलपुर से राजग प्रत्याशी रोहित पांडे, जिला भाजपा अध्यक्ष संतोष कुमार आदि भी मौजूद थे।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित