भागलपुर , जनवरी 25 -- आतंकी संगठनों की संभावित धमकी को देखते हुये बिहार और पश्चिम बंगाल में स्थित राष्ट्रीय ताप विद्युत निगम (एनटीपीसी) के तीन प्रमुख बिजली संयंत्रों की सुरक्षा कड़ी कर दी गई है।
केंद्रीय गृह मंत्रालय के निर्देश पर कहलगांव, बाढ़ और फरक्का बिजली संयंत्रों में हाई अलर्ट घोषित किया गया है और केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) चौबीसो घंटे सतर्कता बरत रहा है।
आधिकारिक सूत्रों के अनुसार, इन बिजली संयंत्रों के सभी संवेदनशील क्षेत्रों में संदिग्ध व्यक्तियों और वस्तुओं पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है। मुख्य कार्यस्थल, कोयला हैंडलिंग प्लांट (सीएचपी), बॉयलर एरिया, टरबाइन सेक्शन, स्विच यार्ड समेत अन्य महत्वपूर्ण स्थानों पर सुरक्षा बलों की गश्ती बढ़ा दी गई है। इसके साथ ही सादे लिबास में भी जवान तैनात किये गये हैं।
संयंत्रों के मुख्य प्रवेश द्वार समेत सभी गेटों पर सीसीटीवी कैमरों के जरिये आने- जाने वाले लोगों और वाहनों की सघन जांच की जा रही है। इसके अलावा अन्य राज्यों से आये संविदा मजदूरों की गतिविधियों पर भी विशेष निगरानी रखी जा रही है।
सूत्रों ने बताया है कि बिजली संयंत्रों से सटे आसपास के गांवों के संवेदनशील इलाकों में स्थानीय पुलिस के सहयोग से निगरानी बढ़ा दी गई है। वहीं एनटीपीसी के आवासीय परिसरों में तैनात सुरक्षा प्रहरियों को भी पूरी तरह सतर्क कर दिया गया है।
बताया जा रहा है कि बांग्लादेश और नेपाल की सीमाओं के निकट स्थित होने के कारण फरक्का और कहलगांव बिजली संयंत्र सामरिक दृष्टि से अति संवेदनशील माने जाते हैं। बांग्लादेश में भारत विरोधी गतिविधियों की आशंकाओं के बीच केंद्रीय गृह मंत्रालय इन संयंत्रों की सुरक्षा को लेकर लगातार नजर बनाये हुये है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित