हैदराबाद , दिसंबर 03 -- भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (भाकपा) ने आंध्र प्रदेश के उपमुख्यमंत्री पवन कल्याण को राज्य कैबिनेट से तुरंत हटाने की मांग करते हुए आरोप लगाया है कि वह यह पद संभालने के लायक नहीं हैं।

बुधवार को जारी एक वीडियो बयान में पार्टी के नेशनल कंट्रोल कमीशन चेयरमैन डॉ.के नारायण ने श्री कल्याण के हालिया बयानों पर दो तेलुगु राज्यों के लोगों के बीच फूट डालने और आंध्र प्रदेश और तेलंगाना के बंटवारे के बावजूद बनी एकता को बिगाड़ने का आरोप लगाया। उन्होंने बताया कि सामाजिक और सांस्कृतिक रिश्ते तेलंगाना और आंध्र प्रदेश को जोड़ते रहते हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित