हैदराबाद , अक्टूबर 01 -- भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (भाकपा) के राष्ट्रीय सचिव पल्ला वेंकट रेड्डी और पार्टी के वरिष्ठ नेता डॉ. के. नारायण ने भाजपा के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार पर तीखा हमला बोलते हुए उस पर संस्थाओं को कमजोर करने, सत्ता का केंद्रीयकरण करने और कॉर्पोरेट्स को लाभ पहुँचाने के लिये धन का दुरुपयोग करने का आरोप लगाया है।
दोनों नेताओं ने बुधवार को हिमायतनगर स्थित भाकपा राज्य कार्यालय मखदूम भवन में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि आगामी बिहार विधानसभा चुनाव सत्तारूढ़ भाजपा के लिए एक अग्निपरीक्षा साबित होगी।
श्री रेड्डी ने आरोप लगाया कि भाजपा लोगों को धार्मिक आधार पर बांट रही है और लोकतांत्रिक संस्थाओं को कमजोर कर रही है। उन्होंने कहा कि वामपंथी दलों ने भाकपा के राष्ट्रीय सम्मेलन में भाजपा की "फासीवादी नीतियों" का एकजुट होकर मुकाबला करने का संकल्प लिया है। भाकपा नेता ने 'इंडिया ब्लाक' के कारण भाजपा की सीटों की संख्या 400 से घटकर 240 रह जाने का उल्लेख करते हुये हुए कहा कि भाकपा देश भर में जन आंदोलनों का नेतृत्व करने के लिए खुद को वैचारिक और संगठनात्मक रूप से और मजबूत करेगी।
श्री रेड्डी ने घोषणा की कि भाकपा की स्थापना के 100 साल पूरे होने के अवसर पर खम्मम में 26 दिसंबर को बड़े पैमाने पर समारोह का आयोजन किया जाएगा, जिसमें देश भर के राष्ट्रीय नेताओं और कार्यकर्ताओं के शामिल होने की उम्मीद है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित