हैदराबाद , अक्टूबर 14 -- भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (भाकपा) के तेलंगाना प्रदेश सचिव एवं विधायक कुनामनेनी संबाशिव राव ने स्थानीय निकायों में पिछड़ा वर्ग के लिए 42 प्रतिशत आरक्षण लागू करने की मांग को लेकर 18 अक्टूबर को पिछड़ा वर्ग (जेएसी) द्वारा आयोजित राज्यव्यापी बंद को पूर्ण समर्थन देने की बात कही है।

श्री संबाशिव राव ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए राज्यभर के भाकपा कार्यकर्ताओं से 15 अक्टूबर को जिला और मंडल केंद्रों में पिछड़ा वर्ग अधिकार आंदोलन द्वारा आयोजित बंद और अन्य विरोध कार्यक्रमों में सक्रिय रूप से भाग लेने का आग्रह किया। उन्होंने पिछड़ा वर्ग आरक्षण के मुद्दे पर 'दोहरा रुख' अपनाने और 42 प्रतिशत कोटा को मंजूरी देने में देरी करने के लिए भाजपा के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार की आलोचना करते हुए केंद्र सरकार को अपना अड़ियल रवैया त्यागकर 42 प्रतिशत पिछड़ा वर्ग आरक्षण को अविलंब मंजूरी देने को कहा। उन्होंने राज्य सरकार को इस मांग पर दबाव बनाने के लिए एक सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल दिल्ली भेजने का भी सुझाव दिया।

उन्होंने बताया कि भाजपा विधायकों ने तेलंगाना विधानसभा में पिछड़ा वर्ग आरक्षण विधेयक का समर्थन किया था, लेकिन अब वही इसे राज्यपाल के पास लंबित रखकर इसके कार्यान्वयन में बाधा डालने का काम कर रहे हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित