हैदराबाद, सितंबर 29 -- तेलंगाना भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (भाकपा) प्रदेश समिति के सदस्य और पूर्व विधायक चाडा वेंकट रेड्डी ने सोमवार को केंद्रीय गृहमंत्री अमित के एक बयान की आलोचना की। श्री अमित शाह ने अपने एक बयान में कहा कि माओवादियों के साथ कोई बातचीत नहीं होगी और वे अपना अंत देखेंगे।
इस टिप्पणी को उन्होंने बुरा और तानाशाह करार दिया। श्री चाडा ने ऑपरेशन कगारू को तुरंत रोकने की मांग की और आग्रह किया कि माओवादियों से सरकार बातचीत शुरू करे।
एक वीडियो बयान में उन्होंने सवाल उठाया कि यदि ऐसी गतिविधियां चलती रहीं तो क्या भारत एक लोकतंत्र के रूप में काम कर रहा है। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि न तो माओवादी और न ही कम्युनिस्ट असमानता वाला समाज चाहते हैं। उन्होंने कहा कि धन सभी के पास होना चाहिए।
श्री चाडा ने कहा कि आजादी के 78 साल बीत जाने के बाद अभी भी भारी आर्थिक असमानता बनी हुई है। इसका कारण उद्योगपतियों द्वारा धन संचय करना है, जबकि कई लोगों बुनियादी चीजों के लिये जूझ रहे हैं।
उन्होंने भाजपा नीत एनडीए सरकार की इन अंतरों को बढ़ाने तथा बेरोजगारी बढ़ाने के लिए आलोचना की।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित