हैदराबाद , जनवरी 09 -- तेलंगाना में भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (भाकपा) के वरिष्ठ नेताओं ने पिछली भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) सरकार के दौरान दर्ज किए गए कथित अवैध मामलों को वापस लेने की मांग को लेकर शुक्रवार को राज्य के पुलिस महानिदेशक बी. शिवधर रेड्डी को एक ज्ञापन सौंपा।

पूर्व विधायक चाड़ा वेंकट रेड्डी, सीपीआई के राज्य सहायक सचिव नरसिम्हा और राज्य समिति सदस्य मरुपाका अनिल कुमार ने कहा कि इंदिरा पार्क धरना चौक की बहाली के आंदोलन में भाग लेने के कारण वाम दलों और जन संगठनों के नेताओं पर मामले दर्ज किए गए थे।

नेताओं ने याद दिलाया कि वर्ष 2016 में लगाए गए प्रतिबंधों के बावजूद इंदिरा पार्क धरना चौक पर विरोध प्रदर्शन किए गए थे, जिसके बाद पुलिस ने कई मामले दर्ज किए। उन्होंने बताया कि बाद में उच्च न्यायालय ने इंदिरा पार्क में प्रदर्शन के अधिकार को बरकरार रखते हुए इसे जनता की आवाज़ करार दिया था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित