हैदराबाद , अक्टूबर 01 -- भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (भाकपा) ने ट्रांसजेंडर समुदाय के लोगों को पार्टी की सदस्यता देने की घोषणा की है।

भाकपा के राष्ट्रीय सचिव पल्ला वेंकट रेड्डी ने यहां मखदूम भवन में संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि ट्रांसजेंडर समुदाय समाज का ही हिस्सा हैं और अब पार्टी में इस समुदाय के लोगों को भी सदस्यता दी जाएगी। पार्टी ने तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी के ट्रांसजेंडर समुदाय के लोगों को होमगार्ड की नौकरी देने के फैसले का स्वागत करते हुए कहा कि यातायात प्रबंधन तथा टोल संचालन में भी ऐसे अवसर मिलने चाहिए।

उल्लेखनीय है कि नवंबर 2024 में तेलंगाना सरकार ने ट्रांसजेंडर समुदाय के लोगों को होमगार्ड की नौकरी देने का फैसला लिया था। इस निर्णय के साथ ही तेलंगाना ऐसा करने वाला देश का पहला राज्य बन गया था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित