पटना , अक्टूबर 16 -- बिहार विधानसभा चुनाव के मद्देनज़र भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (भाकपा) के तीन उम्मीदवारों ने गुरुवार को अपार जनसमूह के समर्थन के साथ अपना नामांकन पत्र दाखिल किया।

जिन विधानसभा क्षेत्रों से पार्टी के उम्मीदवारों ने नामांकन भरे उनमें बछवाड़ा सीट से अवधेश कुमार राय, तेघड़ा सीट से रामरतन सिंह और बखरी (सुरक्षित) सीट से सूर्यकांत सिंह के नाम शामिल हैं।

अवधेश कुमार राय और रामरतन सिंह ने तेघड़ा में निर्वाची पदाधिकारी के कार्यालय में नामांकन दाखिल किया, जबकि सूर्यकांत पासवान ने बखरी में निर्वाची पदाधिकारी के समक्ष अपना पर्चा दाखिल किया।

सूर्यकांत पासवान के नामांकन के दौरान भाकपा राज्य अनुशासन आयोग के अध्यक्ष एवं पूर्व सांसद शत्रुघ्न प्रसाद सिंह विशेष रूप से उपस्थित रहे। वहीं अवधेश कुमार राय और रामरतन सिंह के नामांकन में राज्य सचिव मंडल के सदस्य रामचंद्र महतो, राज्य कार्यकारिणी सदस्य सुरेंद्र सौरभ और प्रभाकर प्रसाद सिंह मौजूद थे।

नामांकन के अवसर पर तेघड़ा और बखरी में भाकपा की ओर से बड़ी रैली आयोजित की गई। इन रैलियों में हजारों की संख्या में कार्यकर्ता, किसान, मजदूर, महिला और युवा शामिल हुये। रैली में शामिल लोगों ने पार्टी के झंडे और नारों के साथ मतदाताओं से प्रदेश में राजनीतिक परिवर्तन का आह्वान किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित