फिरोजाबाद , अक्टूबर 23 -- फिरोजाबाद जिले के सिरसागंज क्षेत्र में गुरुवार को भाई दूज के मौके पर भाई का टीका करने जा महिला की सड़क पार करने के दाैरान अज्ञात वाहन की चपेट में आने से मौत हो गयी।
पुलिस ने बताया कि थाना उत्तर के मोहल्ला जैन नगर निवासी शकुंतला देवी (55) भाई दूज के अवसर पर धातरी गांव आटो रिक्शा से गयी थी। आटो से उतरकर हाईवे पार करके जब वह थातरी गांव की तरफ जा रही थी कि तेज गति से आते अज्ञात वाहन ने शकुंतला देवी को रौंद दिया।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित