बैतूल/हरदा , अक्टूबर 24 -- मध्यप्रदेश के बैतूल जिले के डोल गांव के एक युवक की हरदा जिले में सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। युवक भाईदूज के अवसर पर अपनी बहन के घर जा रहा था।

पुलिस सूत्रों के अनुसार ग्राम डोल निवासी लक्की यादव (25) पिता अशोक यादव गुरुवार शाम अपने साथी के साथ बाइक से खंडवा जिले के राजगढ़ स्थित बहन वर्षा के घर जा रहा था। रहटगांव थाना क्षेत्र के पास उसकी बाइक किसी मवेशी से टकरा गई, जिससे वह सड़क पर गिर पड़ा और गंभीर रूप से घायल हो गया।

घटना के बाद उसे एम्बुलेंस से जिला अस्पताल हरदा लाया गया, जहां उपचार के दौरान रात करीब 10 बजे उसकी मृत्यु हो गई। हादसे में घायल दूसरा युवक प्राथमिक उपचार के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई।

परिजनों के अनुसार मृतक लक्की तीन भाइयों में सबसे छोटा था और उसका एक जुड़वां भाई मुकुल है। वह एक ढाबे पर काम करता था, जबकि उसके पिता अशोक यादव ग्राम गवासेन में हलवाई का काम करते हैं।

गांव के लोगों के अनुसार दुर्घटना के कारणों को लेकर अलग-अलग बातें सामने आ रही हैं। कुछ लोग मवेशी से टक्कर की बात कह रहे हैं, जबकि कुछ ट्रैक्टर से टकराने की संभावना जता रहे हैं। पुलिस ने बताया कि जांच के बाद ही दुर्घटना का वास्तविक कारण स्पष्ट हो सकेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित