नोएडा , अक्टूबर 23 -- उत्तर प्रदेश के जिला गौतमबुद्धनगर कारागार में गुरुवार के दिन भाई-दूज के पावन पर्व पर बंदियों (भाइयों) से बहनों ने मुलाकात की तथा उनकी उज्जवल भविष्य और दीर्घायु की कामना करते हुए उनका तिलक व पूजन किया।

भाईदूज के अवसर पर बड़ी संख्या में महिलाएं (बहनें) अपने भाइयों से मिलने जिला कारागार पहुंचीं। उन्होंने जेल में बंद (भाइयों) बंदियों की उज्जवल भविष्य और दीर्घायु की कामना करते हुए उनका तिलक व पूजन किया। कारागार प्रशासन द्वारा इस अवसर पर टीका व पूजन की विशेष व्यवस्था के साथ मुलाकाती बहनों (महिलाओं) के लिए कारागार परिसर में खाने पीने की भी सुविधा मुहैया कराई गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित