अंतागढ़/कांकेर, अक्टूबर 22 -- छत्तीसगढ में अंतागढ़ के कोयलीबेड़ा थाना क्षेत्र में त्योहार के मौके पर नशे की आग में आपसी विवाद ने उस समय एक भयावह रूप ले लिया, जब के जीरामतरई गाँव में छोटे भाई ने अपने ही बड़े भाई पर चाकू से हमला कर दिया। इस घटना में पीड़ित की हालत गंभीर बनी हुई है और मौके से प्राप्त जानकारी के अनुसार, हमले के बाद भी चाकू उसके कंधे में ही फंसा हुआ है।

प्रारंभिक जानकारी के मुताबिक, यह दर्दनाक घटना स्थानीय त्योहार के दौरान हुई। दोनों भाइयों, नरेंद्र और सुरेंद्र, के बीच नशे की हालत में किसी बात को लेकर तीखी बहस छिड़ गई, जो हिंसा में बदल गई। आरोप है कि नरेंद्र ने गुस्से में आकर सुरेंद्र पर चाकू से हमला कर दिया। हमले की इतना जोरदार था कि चाकू सुरेंद्र के कंधे में धंस गया और निकाला नहीं जा सका है।

पीड़ित सुरेंद्र को कोयलीबेड़ा में प्राथमिक उपचार के बाद उनकी गंभीर हालत को देखते हुए एक बड़े चिकित्सा केंद्र के लिए रेफर किया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित