दंतेवाड़ा , नवम्बर 10 -- छत्तीसगढ के दक्षिण बस्तर दंतेवाड़ा जिले के भांसी थाना क्षेत्र के कुंदेली गांव में पुलिस ने महिला की रहस्यमयी हत्या का खुलासा किया है। करीब एक महीने की अथक जांच और सायबर टीम की तकनीकी मदद से पुलिस ने मृतका के पति और उसके चाचा को गिरफ्तार कर लिया है। दोनों ने पुलिस को गुमराह करने के उद्देश्य से महिला के शव को निर्वस्त्र कर गांव से बाहर झाड़ियों में फेंक दिया था।
सोमवार को पुलिस ने बताया कि यह मामला 02 अक्टूबर का है, जब ग्राम कुंदेली के पास जंगल में एक महिला का निर्वस्त्र शव मिलने की सूचना पुलिस को मिली। मौके पर पहुंची भांसी पुलिस ने मृतका की पहचान रीना रयामी के रूप में की और मर्ग कायम कर जांच शुरू की। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में गला घोंटकर हत्या किए जाने की पुष्टि हुई, जिसके बाद अज्ञात आरोपी के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया गया।
दंतेवाड़ा पुलिस अधीक्षक गौरव राय, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उदित पुष्कर और एसडीओपी कपिल चंद्रा के मार्गदर्शन में बनी विशेष टीम ने सायबर सेल की मदद से सैकड़ों मोबाइल नंबरों और कई सीसीटीवी फुटेज का विश्लेषण किया। ग्रामीणों से लगातार पूछताछ के बाद संदेह का दायरा मृतका के पति राजेश रयामी पर आकर केंद्रित हुआ। पूछताछ में उसने स्वीकार किया कि एक अक्टूबर की रात पत्नी से झगड़े के बाद उसने उसका गला घोंटकर हत्या कर दी और शव को छिपाने में अपने चाचा रमेश रयामी की मदद ली। दोनों ने मिलकर रीना का शव, कपड़े, थैला और मोबाइल झाड़ियों में फेंक दिए ताकि यह दिखे कि किसी ने उसके साथ दुष्कर्म कर हत्या की है।
पुलिस ने आरोपी राजेश और रमेश रयामी को नौ नवंबर को गिरफ्तार कर लिया और उनके खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 64(1), 103(1), 3(5) एवं 238 के तहत अपराध दर्ज किया गया। दोनों को न्यायालय में पेश कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है।
इस पूरी कार्रवाई में एसडीओपी कपिल चंद्रा, थाना प्रभारी प्रहलाद कुमार साहू, निरीक्षक विजय राठौर सहित सायबर सेल के जवानों की अहम भूमिका रही।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित