नयी दिल्ली , जनवरी 09 -- राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) ने केंद्र सरकार के उच्च शिक्षा विभाग के साथ मिलकर भविष्य के पेशेवरों को तैयार करने के वास्ते अग्रणी कदम उठाते हुए 'एनएचएआई इंटर्नशिप कार्यक्रम' शुरू किया है।

शिक्षा मंत्रालय के उच्च शिक्षा विभाग के सचिव विनीत जोशी और एनएचएआई के अध्यक्ष संतोष कुमार यादव ने एनएचएआई, शिक्षा मंत्रालय और एआईसीटीई के वरिष्ठ अधिकारियों की उपस्थिति में इस कार्यक्रम की शुरुआत की है।

इससे देश के सबसे बड़े राष्ट्रीय राजमार्ग विकास पारिस्थितिकी तंत्र के भीतर इच्छुक पेशेवरों को लाभ होगा। इस पहल से इन इच्छुक पेशेवरों को व्यावहारिक अनुभव हासिल हो सकेगा। एनएसएआई ने इस पहल को ज़्यादा लोगों तक पहुँचाने और इसमें पारदर्शिता लाने के लिए, एक खास इंटर्नशिप पोर्टल भी शुरू किया है जो एक इंटीग्रेटेड प्लेटफॉर्म के तौर पर काम करेगा और देश भर में 150 से ज़्यादा बड़ी राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं में प्रशिक्षण के मौके देगा। हर परियोजना में चार प्रशिक्षु रखे जाएँगे, जिससे देश भर के आईआईटी, एनआईटी और एआईसीटीई से जुड़े संस्थानों के लगभग 600 छात्रों का शुरुआती पूल बनेगा। प्रशिक्षण पोर्टल एक महीने, दो महीने और छह महीने के प्रोग्राम देता है, जो अलग-अलग एकेडमिक और इंडस्ट्री की ज़रूरतों के हिसाब से हैं। इस प्रोग्राम के तहत चुने गए सभी इंटर्न को सीखने, आने-जाने और प्रोफेशनल ग्रोथ में मदद के लिए हर महीने 20,000 रुपए की छात्रवृत्ति दी जाएगी।

उच्च शिक्षा मंत्रालय की राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के तहत एक्सपेरिमेंटल लर्निंग, इंडस्ट्री एक्सपोज़र को बढ़ावा देती है और लचीले पाठ्यक्रम और क्रेडिट लिंक्ड इंटर्नशिप के साथ-साथ अंडरग्रेजुएट प्रोग्राम के आखिरी साल में लंबी अवधि की इंटर्नशिप देकर रोज़गार के मौके बढ़ाती है। राष्ट्रीय शिक्षा नीति (एनईपी) 2020 की भावना के साथ, इंटर्नशिप प्रोग्राम को ऑब्ज़र्वेशनल लर्निंग से आगे बढ़ने के लिए बनाया गया है। प्रशिक्षु परियोजनाओं में सक्रिय रूप से हिस्सा लेंगे और इससे उन्हें राष्ट्रीय राजमार्ग विकास के तकनीकी और प्रबंधन से जुड़े पहलुओं के लिए क्रियाशील माहौल मिलेगा। यह कार्यक्रम राष्ट्रीय राजमार्ग की प्लानिंग, इंजीनियरिंग और ज़मीन पर उन्हें कैसे लागू किया जाता है, इसकी गहरी जानकारी और प्रैक्टिकल अनुभव देगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित