नैनीताल , अक्टूबर 18 -- उत्तराखंड के भवाली थाना क्षेत्र में शुक्रवार देर रात को एक व्यक्ति की संदिग्ध मौत का मामला सामने आया है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार भवाली-अल्मोड़ा राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित किरौला रेस्टोरेंट में गोली लगने से एक व्यक्ति की संदिग्ध मौत हो गई। मृतक की पहचान आनंद सिंह निवासी बेतालघाट, नैनीताल के रूप में हुई है। घटना रात करीब दो बजे की बताई जा रही है।

घटना की सूचना मिलते ही भवाली पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस टीम ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। फॉरेंसिक टीम भी मौके पर पहुंची और साक्ष्य जुटाए।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) पीएन मीणा के अनुसार घटना की जांच की जा रही है। पुलिस सभी पहलुओं पर जांच कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित