भरतपुर , नवम्बर 01 -- राजस्थान में भरतपुर के मथुरागेट थाना क्षेत्र में पुलिस ने अवैध हथियारों के एक तस्करों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस अधीक्षक दिगंत आनन्द ने शनिवार को बताया कि पुलिस ने शहर के सरकारी जनाना अस्पताल की पार्किंग में काम करने वाले पाँच बदमाशों को शुक्रवार को हथियारों सहित गिरफ्तार किया था। उनसे पूछताछ में पता चला कि हथियार माफिया ब्रह्मनन्द उर्फ विशाल ने ही इन बदमाशों को हथियार बेचे थे। इस पर उसे गिरफ्तार कर लिया गया। उससे पूछताछ की जा रही है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित