नयी दिल्ली , अक्टूबर 28 -- भरत हुड्डा (23 अंक) के शानदार प्रदर्शन के बूते तेलुगू टाइटंस ने त्यागराज इंडोर स्टेडियम में मंगलवार को खेले गए प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) के 12वें सीजन के एलिमिनेटर-3 मुकाबले में पटना पाइरेट्स को 46-39 के अंतर से हराकर सेमीफाइनल में जगह बना ली है, जहां बुधवार को उसका सामना पुनेरी पल्टन से होगा।

दूसरी ओर, पटना का सफर यहीं समाप्त हो गया लेकिन इस टीम ने अयान (22) की बदौलत पूरे सीजन में सबका मनमोहा। अयान ने इस मैच के जरिए सीजन में 300 से अधिक अंक जुटाए और यह कारनामा करने वाले सीजन के पहलेऔर कुल तीसरे खिलाड़ी बन गए। पटना के लिए डिफेंस में नवदीप ने हाई-5 लगाया और सीजन के सबसे सफल डिफेंडरबने। इस मैच में भरत के लिए अलावा डिफेंस (11) ने जीत में अहम रोल निभाया और पटना (6) को मीलों पीछे छोड़दिया।

दोनों टीमों के बीच शुरुआती चार मिनट में जोरदार मुकाबला हुआ लेकिन पटना ने अयान की बदौलत 6-3 की लीड केसाथ टाइटंस को दो खिलाड़ियों तक सीमित किया और फिर आलआउट लेकर 10-5 की लीड ले ली। आलइन के बादहालांकि डिफेंस ने अय़ान को दूसरी बार लपक लिया औऱ फिर भरत ने मल्टीप्वांटर के साथ स्कोर 9-11 कर दिया। इसबीच मैच की पहली डू ओर डाई रेड पर अंकित ने दो अंक लेकर न सिर्फ फासला 4 का कर दिया बल्कि अयान को भीरिवाइव करा लिया।

ब्रेक के बाद अयान ने इस सीजन का एतिहासिक 300वां रेड प्वाइंट हासिल किया लेकिन अगली रेड पर शुभम ने उनकाशिकार कर लिया। हालांकि नवदीप ने काम्बीनेशन टैकल के साथ उन्हें रिवाइव करा लिया। अयान आए और फिर लपकेगए। अब फासला 3 का रह गया था, जिसे भरत ने दो का कर दिया। और फिर टाइटंस पहली बार पटना को सुपर टैकलकी स्थिति में लाए औऱ पहले आलआउट के साथ 20-18 की लीड ले ली।

आलइन के बाद अयान ने मल्टीप्वांटर के साथ शुरुआत की लेकिन भरत ने लगातार दूसरे अंक के साथ हाफटाइम तकटाइटंस को 22-20 से आगे कर दिया। औऱ फिर भरत के रेड प्वाइंट के बाद शुभम ने अयान को लपक स्कोर 24-20 करदिया। फिर भरत ने दीपक को आउट कर 10वां सुपर-10 पूरा किया। इसके बाद टाइटंस ने दूसरा आलआउट लेकर 30-20 की लीड ले ली। आलइन के बाद अयान लगातार दो मल्टीप्वाइर के साथ टाइटंस को सुपर टैकल की स्थिति में लेआए।

अंतिम क्वार्टर की शुरुआत में टाइटंस आलआउट की स्थिति में आए और पटना ने इसे हकीकत में बदलकर स्कोर 32-37कर दिया। साथ ही नवदीप का हाई-5 पूरा हुआ। आलइन के बाद विजय ने अयान को एंकल होल्ड कर पांच की लीडबरकरार रखी। इसके बाद टाइटंस ने लगातार तीन अंक लेकर 41-34 की लीड ले ली। इस बीच अयान रिवाइव कर लिएगए। अगली रेड पर भरत ने दो अंक लेकर न सिर्फ स्कोर 43-35 किया बल्कि पटना के लिए सुपर टैकल आन कर दिया।

अयान ने हालांकि अजीत को आउट कर उसे इस स्थिति से निकाल लिया। फिर पटना ने फासला 5 तक पहुंचा दियालेकिन भरत ने सुपर रेड के साथ टाइटंस की जीत पक्की कर दी। इस जीत के साथ टाइटंस ने पहली बार सेमीफाइनल(क्वालीफायर-2) में जगह बनाई, जहां उसका सामना पुनेरी पल्टन से होगा। इस मैच का विजेता 31 अक्टूबर को दबंगदिल्ली केसी के खिलाफ खिताबी मुकाबला खेलेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित