भरतपुर , अक्टूबर 27 -- बंगाल की खाड़ी और अरब सागर में उठे चक्रवात के प्रभाव से राजस्थान में भरतपुर संभाग में सोमवार को तापमान में गिरावट दर्ज की गयी ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार सवाईमाधोपुर में तेज बूंदाबांदी हुई जबकि भरतपुर, धौलपुर, करौली एवं डीग जिलों में घने बादल छाए रहे। मौसम के इस बदलाव के बीच संभाग में धुंध छाने से सुबह 10 बजे तक धूप भी नहीं निकली ।
सवाई माधोपुर में बारिश से पहले ही जिले में न्यूनतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस से नीचे पहुंच चुका था। मौसम विशेषज्ञों ने बारिश की शुरुआत के साथ ही आने वाले दिनों में सर्दी बढ़ने का अनुमान जताया है।
यहां 30 अक्टूबर तक रुक रुककर बारिश के साथ धुंध छाने के मौसम विभाग के अनुमान को देखते हुए ग्रामीण क्षेत्रों में किसान अपनी फसलों की सुरक्षा को लेकर चिंतित नजर आ रहे हैं।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित