भरतपुर , नवम्बर 22 -- राजस्थान में भरतपुर सम्भाग के पाँचों जिलों में बदलते मौसम के बीच शनिवार को छाई धुंध से सड़क एवं रेल यातायात की रफ्तार धीमी हो गयी।

सम्भाग में तापमान गिरने से लोगों को सर्दी एहसास होने लगा है। इसके चलते सुबह के समय लोग घरों से बाहर निकलने में बच रहे हैं। राष्ट्रीय राजमार्गों सहित करीब सभी मार्गो पर छाई धुंध से सुबह वाहन रेंगते नजर आए। मौसम में सर्दी के साथ धुंध का एहसास होने के बाद सुबह के समय में लोग गर्म कपड़े पहन कर अपने घरों से बाहर निकल रहे हैं।

मौसम विभाग के अनुसार सम्भाग में अगले दो से तीन दिन मौसम साफ रहेगा। न्यूनतम तापमान भी नौ डिग्री तक गिरेगा। इस दौरान ठंडी हवा भी चलने की संभावना है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित