भरतपुर , नवम्बर 12 -- राजस्थान में भरतपुर पुलिस रेंज के पांच जिलों में बुधवार को 'वज्र प्रहार अभियान' के तहत 407 वांछित अपराधियों को गिरफ्तार किया गया।
रेंज के पुलिस महानिरीक्षक कैलाश चन्द्र बिश्नोई ने बुधवार को बताया कि रेंज के जिला भरतपुर, धौलपुर, करौली, सवाईमाधोपुर एवं डीग में 974 पुलिस अधिकारियों एवं जवानों के 237 दलों ने 1040 स्थानों पर दबिश देकर कार्रवाई को अंजाम दिया। कार्रवाई के दौरान स्थायी वारन्ट जारी किये गये आठ आरोपी, जघन्य अपराधों में वांछित 26 अपराधियों, सामान्य अपराधों में वांछित 42 अपराधियों, गिरफ्तारी वारन्ट के जरिये 20 अपराधियों, नवीन दर्ज मामलों में 40 व्यक्तियों, अवैध हथियार रखने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया।
उन्होंने बताया कि इस दौरान दो देशी कट्टा 315 बोर, दो कारतूस 315 बोर बरामद किये गये, जबकि अवैध शराब का धंधा करने वालों के विरुद्ध 14 मामले दर्ज करके 12 आरोपियों को गिरफ्तार करके उनसे करीब 698 देशी पव्वा, दो लीटर देशी हथकड़ शराब की जब्ती, स्थानीय एवं विशेष अधिनियम के तहत 14 प्रकरण दर्ज करके 21 अपराधियों की गिरफ्तारी की गयी।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित