भरतपुर , नवम्बर 23 -- राजस्थान में भरतपुर के सेवर थाना क्षेत्र में शनिवार रात को गोलपुरा मार्ग पर स्थित मुरवारा मोड़ पर थार और इको वाहनों की टक्कर में मृतकों और घायलों की शिनाख्त हो गयी है।

पुलिस सूत्रो ने रविवार को बताया कि हादसे के शिकार इको में सवार सभी मृतक एवं घायल जयपुर और टोंक क्षेत्र के निवासी बताये गए है जो उत्तरप्रदेश के वृंदावन जा रहे थे।

पुलिस ने बताया कि ईको वैन में सवार मृतकों की पहचान नरेंद्र उर्फ गोलू पुत्र (29) निवासी फागी और नीतू पत्नी भंवर (25) निवासी भांकरोटा, जयपुर के रुप मे हुई है।

पुलिस ने बताया कि गम्भीर घायलों में नीतू पत्नी सुमित (24), ललिता पत्नी बजरंग (41), रेखा पुत्री बजरंग (21), जीतू (24), केदार (45), सीता पत्नी केदार (43) और किशनी पत्नी फौजीराम (50) का आरबीएम में इलाज जारी है।

सूत्रों ने बताया कि हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने थार सवार युवकों की पिटाई करके उन्हें पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने दोनों वाहनों को जप्त कर लिया है और मामले की जांच जारी है।

उल्लेखनीय है कि शनिवार रात करीब दस बजे मुरवारा मोड़ पर तेज गति से आ रहा थार वाहन ईको वैन से टकरा गया था। इससे एक पुरुष और महिला की मौके पर ही मौत हाे गयी जबकि छह अधिक लोग घायल हो गये।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित