भरतपुर , नवम्बर 09 -- राजस्थान में भरतपुर के रूपवास के स्वतंत्रता सेनानी रामचरण लाल गोयल राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में विद्यालय में शिक्षिका के एक छात्रा की कथित पिटाई से चाेटिल होने का मामला सामने आया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार परिजनों ने छात्रा को रूपवास के सरकारी अस्पताल में इलाज करवाया। इस मामले को लेकर की गई खंड शिक्षा अधिकारी से शिकायत करने के बाद पीड़ित छात्रा के परिजनों को विद्यालय प्रशासन द्वारा दी जा रही धमकी से अभिभावकों एवं ग्रामीणों में आक्रोश है।

विद्यालय प्रशासन के इस रवैये से आक्रोशित ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि छात्रा से मारपीट करने वाले आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं की गई तो उन्हें आंदोलन के लिए मजबूर होना पड़ेगा। ग्रामीणों का कहना है कि जयपुर में प्रताड़ना से तंग आकर एक मासूम द्वारा अपनी जीवन लीला समाप्त कर लेने की घटना के बाद भी विद्यालय प्रशासन का यह रवैया शर्मनाक है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित