भरतपुर , नवम्बर 12 -- राजस्थान में भरतपुर के रूपवास थाना क्षेत्र में बुधवार देर शाम बदमाशों ने एक सर्राफा व्यापारी को लूटने के प्रयास में गोलीबारी की जिससे एक परचून दुकानदार घायल हो गया।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि रात करीब सात बजे गांधी पार्क क्षेत्र से निवासी सर्राफा व्यापारी धीरज रघुवंशी दुकान बंद करके सोने चांदी के जेवरों एवं नकदी भरे बेग लेकर घर जा रहा था कि बांके बिहारी कॉलोनी में उसके घर के पास अचानक तीन बदमाशों ने उसे घेर लिया। बदमाशों ने जब उससे बैग छीनने की कोशिश की तो उसने बैग नजदीक की तरुण गोयल की परचून की दुकान में फेंक दिया। इस पर बदमाशों ने धीरज रघुवंशी पर गोली चला दी, लेकिन गोली परचून दुकानदार तरुण गोयल के गले में जा लगी। गोलीबारी से आसपास अफरातफरी मच गई। बढ़ती भीड़ को देख बदमाश फरार हो गए। पुलिस उनकी तलाश कर रही है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित