भरतपुर , नवम्बर 08 -- राजस्थान में भरतपुर में शनिवार को आगरा-जयपुर रेलमार्ग के इकरन रेलवे स्टेशन के समीप आठ गौवंश के क्षत विक्षत अवशेष मिले।
प्राप्त जानकारी के अनुसार बझेरा के आजाद नगर फाटक के पास सुबह रेल पटरियों के बीच आठ गौवंश मिलने पर राजकीय रेलवे पुलिस और नगर निगम की अनदेखी से लोगों में आक्रोश व्याप्त हो गया।
सूत्रों ने बताया कि संभवत: पटरी से निकलते समय ये गौवंश किसी रेलगाड़ी की चपेट में आ गये। इनको दफनान के लिये नगर निगम से किसी तरह का सहयोग नहीं मिलने से लोगों में नाराजगी है।
बाद में इस मामले की जानकारी मिलने के बाद युवा सेवा समिति के अध्यक्ष रोहित मित्तल और उनके दल के सदस्यों ने रेल पटरी पर दूर दूर तक बिखरे गौवंश के क्षतविक्षत अवशेषों को एक जगह इकठ्ठा करके जेसीबी की मदद से गहरे गड्ढे खुदवाकर उन्हें विधि विधान के साथ दफनाया।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित