भरतपुर , जनवरी 07 -- राजस्थान में भरतपुर में बीएसएनएल के ट्रांस्मिशन रूम में शार्ट सर्किट से बुधवार अपरान्ह लगी भीषण आग पर कई घण्टों की मशक्कत के बाद काबू पाया जा सका।

प्राप्त जानकारी के अनुसार आगजनी की इस घटना के बाद भरतपुर एवं धौलपुर टेलीकॉम सर्किल में बीएसएनएल की सेवायें ठप हो गयी हैं जिसे सुचारू होने में कई दिन लग सकते हैं।

बीएसएनएल सूत्रों ने बताया कि आग लगने से विभाग को काफी नुकसान हुआ है। नगर निगम की चार दमकल गाड़ियों के साथ आसपास के नदबई, उच्चैन, कुम्हेर से बुलाई गई दमकल की गाड़ियों को आग बुझाने में लगाया गया जिन्होंने 15 फेरे लगाये। साथ ही पानी के कई टेंकरों को भी आग बुझने के लिए काम मे लेना पड़ा।

नगर निगम सूत्रों ने बताया कि इस घटना के समय बीएसएनएल के पास जो आग बुझाने के यंत्र हैं वे वर्षों पहले अवधि पार हो चुके थे। नगर निगम ने भवन सीज करने के नोटिस दिए थे।

इस बीच बीएसएनएल के अधिकारियों ने कहा कि आग लगने के करीब एक घण्टे बाद दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची तब तक आग विकराल रूप धारण कर चुकी थी। बीएसएनएल सूत्रों ने बताया कि सुरक्षा कारणों से अभी भवन के अंदर प्रवेश नही किया गया है। अंदर जाकर सभी चीजें देखी जाएगी उसके बाद ही नुकसान का अंदाजा लगाया जा सकेगा।

आगजनी के बाद बीएसएनएल का नेटवर्क एवं दूरसंचार सेवाएं ठप हो जाने से भरतपुर धौलपुर में बीएसएनएल के हजारो उपभोक्ताओं को असुविधा का सामना करना पड़ रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित