भरतपुर , दिसम्बर 09 -- राजस्थान में भरतपुर के सेवर थाने से पुलिस के संतरी को चकमा देकर फरार हुए बदमाश रामोतार उर्फ काडू को पुलिस ने मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि बमनपुरा की पुलिया के पास पुलिस की घेराबंदी को देख कर रामोतार ने भागने का प्रयास किया। इस प्रयास में वह गिर गया जिससे उसके दोनों पैरों में गम्भीर चोट आई। उसे भरतपुर के आरबीएम अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

आरोपी की निगरानी के लिए अस्पताल में कड़ी सुरक्षा व्यबस्था की गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित