भरतपुर , अक्टूबर 18 -- राजस्थान में भरतपुर के रुदावल थाना क्षेत्र में शनिवार को बस स्टैंड के पास ट्रेलर से कुचलकर मोटर साइकिल पर सवार महिला की मौत हो गयी।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि मालती अपने देवर के साथ मोटर साइकिल पर रुदावल स्थित हनुमान मंदिर आ रही थी। बस स्टैंड के पास पेट्रोल पंप से पेट्रोल भरवाने के बाद जैसे ही वे सडक पर आये, मोटर साइकिल सामने से एक पत्थरों से भरे ट्रेलर से टकरा गयी। इससे मालती की मौके पर ही मौत हो गयी। ट्रेलर चालक वाहन छोड़कर भाग निकला।
उधर, मालती की मौत के बाद ग्रामीणों एवं परिजनों ने राजकीय राजमार्ग अवरुद्ध करके ट्रेलर में तोड़फोड़ की। परिजनों एवं पुलिस के बीच हाथापाई की नौबत आ गयी। हालात इतने तनावपूर्ण हो गये कि पुलिस को अपने बचाव में हथियार तक निकालने पड़े।
फिलहाल मालती का शव अस्पताल में ही रखा हुआ है और परिजन रूपवास-बयाना राजमार्ग पर धरना देकर बैठे हैं। पुलिस प्रशासन रास्ता खुलवाने के लिए प्रयास कर रहा है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित