भरतपुर , दिसम्बर 08 -- राजस्थान में भरतपुर में चिकित्सा विभाग में नियमित भर्ती की मांग को लेकर सोमवार को जिलेभर के संविदा नर्सिंगकर्मी, फार्मासिस्ट और पैरामेडिकल स्टाफ ने रैली निकालकर प्रदर्शन किया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय से कलेक्ट्रेट तक रैली निकालने वाले प्रदर्शनकारियों ने बताया कि मेरिट और बोनस के आधार पर भर्ती विज्ञापन जारी करने की लंबे समय से लंबित मांग के बावजूद अस्पतालों में बड़ी संख्या में पद खाली हैं।
उन्होंने बताया कि वर्ष 2023 के बाद से कोई नई भर्ती नहीं निकाली गई। संविदा कर्मियों से बेहद कम वेतन में काम करवाया जा रहा है जबकि स्थायी भर्ती मिलने पर ही उनके परिवारों का सही तरीके से पालन-पोषण हो सकेगा।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित