भरतपुर , जनवरी 16 -- राजस्थान में भरतपुर में एक घी कारोबारी के मकान और दुकान पर शुक्रवार अपराह्न आयकर विभाग दल ने छापा मारा।
सूत्रों ने बताया कि घी कारोबारी प्रेम चंद की उत्तर प्रदेश के आगरा स्थित फर्म पर भी आयकर विभाग द्वारा कार्रवाई की जा रही है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार आयकर विभाग का एक दल शहर के बिजली घर चौराहे पर घी कारोबारी प्रेमचंद की दाऊ जी मिल्क फ़ूड प्राइवेट लिमिटेड फर्म पर दस्तावेज खंगाल रहा है, जबकि दूसरा दल गोलबाग रोड स्थित आवास पर मकान को अंदर से बंद करके कार्रवाई को अंजाम दे रहा है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित