भरतपुर , जनवरी 07 -- राजस्थान में स्वास्थ्य सेवा के संचालन में लगी 104 हेल्पलाइन में उत्पन्न अव्यवस्थाओं के कारण भरतपुर जिले में आमजन को उठानी पड़ रही परेशानियों के बीच 108 एम्बुलेंस सेवा आपात स्थिति में लोगों के लिए वरदान साबित हो रही है। 108 एम्बुलेंस सेवा सूत्रों ने बुधवार को बताया कि जिले के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में यह सुविधा सभी दिनों में पूर्ण रूप से सक्रिय है। दुर्घटना, गंभीर बीमारी, गर्भवती महिला अथवा प्रसूता की स्थिति में यह सेवा तुरंत मौके पर पहुंच कर प्राथमिक उपचार उपलब्ध कराते हुए मरीज को नजदीकी स्वास्थ्य संस्थान तक सुरक्षित पहुंचा रही है।
108 एम्बुलेंस सेवा के जिला प्रभारी कपिल खंडेलवाल ने बताया कि 108 एम्बुलेंस सेवा पूरी तरह से सुचारू रूप से संचालित की जा रही है। प्रशिक्षित ईएमटी स्टाफ, आधुनिक मेडिकल उपकरण एवं नियमित निगरानी के चलते यह सेवा आपातकालीन परिस्थितियों में मरीजों की जान बचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है।
सेवा के क्षेत्रीय प्रबंधक रोनाल्ड राय ने कहा कि 108 सेवा की सतत निगरानी की जा रही है ताकि किसी भी स्तर पर लापरवाही न हो और जरूरतमंद नागरिकों को समय पर सहायता मिल सके।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित