भरतपुर , दिसम्बर 14 -- राजस्थान के भरतपुर जिले में रविवार सुबह इस मौसम के पहले घने कोहरे ने सड़क एवं रेल यातायात को बुरी तरह प्रभावित किया।
घने कोहरे के बीच मात्र कुछ मीटर की दृश्यता के कारण दिल्ली-मुम्बई एवं आगरा-जयपुर रेलमार्ग पर रेलगाड़ियों की गति बेहद धीमी हो गई। आगरा- जयपुर राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 21 के साथ पूरे जिले में अन्य सड़क मार्गों पर सड़क यातायात पूरी तरह से प्रभावित नजर आया। घने कोहरे की चलते बड़े वाहनों को या तो सड़कों के किनारे रोक देना पड़ा या फिर वे वाहनों की हेडलाइट जलाकर सड़कों पर रेंगते नजर आए।
कोहरे के साथ तापमान में आई गिरावट से सर्दी के तीखे तेवरों के बीच ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों को ठिठुरन से बचने के लिए अलाव का सहारा लेना पड़ा। जिले में शनिवार तक साफ एवं शुष्क मौसम के बीच रविवार सुबह से मौसम में हुए इस अचानक परिवर्तन ने लोगों को ऊनी कपड़े पहनने विवश कर दिया।
सुबह नौ बजे तक भी कोहरा छाये रहने से शहरी क्षेत्र में लोग जहां घरों में बिस्तरों में ही दुबके रहे तो दूसरी तरफ अपने काम धंधे के लिए निकलने वाले नौकरी पेशा एवं मजदूरों की दिनचर्या भी प्रभावित नजर आई।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित