कैमूर , जनवरी 24 -- बिहार में भभुआ जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत हाटा नगर पंचायत के वार्ड संख्या- 6 स्थित धोनी मुहल्ला में एक एएनएम का शव संदिग्ध अवस्था में पुलिस ने बरामद किया है।

पुलिस सूत्रों के अनुसार, किराये के मकान के एक बंद कमरे से एएनएम आशा कुमारी का शव पंखे से लटका हुआ मिला है।

मृतका आशा कुमारी अविवाहित थीं और रोहतास जिले की निवासी बताई जा रही हैं। जानकारी के अनुसार, उनकी नियुक्ति लगभग छह माह पूर्व बखारी देवी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में एएनएम के पद पर हुई थी। वे हाटा में निर्मल पाल के मकान में किराये पर रह रही थीं।

घटना की सूचना मिलते ही चैनपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और कमरे का दरवाजा खोलकर शव को कब्जे में लिया। पुलिस ने आवश्यक कानूनी प्रक्रिया पूरी करते हुये शव को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है।

फिलहाल मौत के कारणों का स्पष्ट पता नहीं चल सका है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और परिजनों को घटना की सूचना दे दी गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित