भदोही , नवंबर 16 -- उत्तर प्रदेश में भदोही जिले के गोपीगंज थाना क्षेत्र में रविवार को एक सड़क हादसे में बाइक सवार भांजे की मौत हो गई जबकि मामा गंभीर रूप से घायल हो गया।
पुलिस ने बताया कि थाना क्षेत्र के बेरासपुर में चकपड़ौना-इब्राहिमपुर मार्ग पर आज सड़क हादसे में बाइक सवार गुड्डू बनवासी (30) निवासी बरछाएं, थाना मिर्जामुराद की मौत हो गई जबकि उसका मामा झुरी बनवासी (35) निवासी गुलौरी गंभीर रूप से घायल हो गया।
बताया जाता है कि गुड्डू अपने मामा झूरी के घर आया था। जहां से दोनों सुबह बाइक पर सवार होकर बेरासपुर की ओर गए थे। वापस लौटते समय बेरासपुर के पास उनकी बाइक में एक चार पहिया वाहन ने टक्कर मार दी। हादसे में दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। आनन-फानन में उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने गुड्डू क़ो मृत घोषित कर दिया।
दुर्घटना की सूचना पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वाहन चालक मौके से फरार हो गया।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित