भदोही , नवंबर 09 -- उत्तर प्रदेश में भदोही जिला के कोईरौना थाना क्षेत्र में रविवार को बाइक और चार पहिया वाहन की टक्कर में एक युवक की मौत, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया।

पुलिस ने बताया कि थाना क्षेत्र अंतर्गत धनतुलसी-जंगीगंज मार्ग पर भमौरी गांव में एम एस पब्लिक स्कूल के पास रविवार के अपराह्न में बाइक सवार दो युवकों ने एक चार पहिया वाहन में पीछे से टक्कर मार दिया। हादसे में एक युवक की मौत हो गई जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया।

बताया जा रहा है कि शेरपुर बहपूरा गांव निवासी नितिन (21) और अंबुज (18) बाइक से कहीं जा रहे थे। बाइक की गति तेज होने के कारण आगे चल रहे एक चार पहिया वाहन में पीछे से टकरा गयी। टक्कर इतनी भीषण थी कि दोनों बाइक सहित काफी दूरी पर जाकर गिरे। हादसे में नितिन के सिर में गंभीर चोटें आई, जिससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई, जबकि गंभीर रूप से घायल अंबुज को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी स्थिति गंभीर बनी हुई है। घटना के बाद चार पहिया वाहन चालक मौके से फरार हो गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित